मिलिए Tattoo Model से, कभी चलाती है मशीनगन तो कभी उड़ाती है तोते- Video
Tattoo Model Heidi Lavon: हैदी लेवॉन अपनी बोल्ड और बिंदास लाइफस्टाइल के लिए पहचानी जाती हैं. हैदी लेवॉन की सेक्स अपील कमाल की है…
Written By WolfNewz Editorial | Updated: January 01, 2021, 14:35 AM IST

टैटू का शौक दुनियाभर के कई लोगों के बीच बहुत ज्यादा पॉपुलर है. कई लोग तो ऐसे हैं जो अपने टैटू की वजह से ही दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं. ऐसा ही एक नाम टैटू मॉडल हैदी लेवॉन (Tattoo Model Heidi Lavon) का है. हैदी लेवॉन अपनी बोल्ड और बिंदास लाइफस्टाइल के लिए पहचानी जाती हैं. हैदी लेवॉन की सेक्स अपील कमाल की है, और वह लोगों को दीवाना बनाना बखूबी जानती हैं. हैदी लेवॉन ने 2021 में अपना कैलेंडर लॉन्च किया है. इस तरह यह लगातार चौथा साल है जब टैटू मॉडल हैदी लेवॉन (Tattoo Model Heidi Lavon) का कैलेंडर आया है.
अमेरिका के ओरेगॉन की रहने वाली टैटू मॉडल हैदी लेवॉन (Tattoo Model Heidi Lavon) ने कैलेंडर में 12 नई फोटो पेश की हैं. लेकिन अगर उनके इंस्टाग्राम एकाउंट को देखें तो उनकी कलरफुल लाइफ की ओर बखूबी इशारा मिल जाता है. उन्होंने अपने एकाउंट पर कई वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें कभी वह अपने तोते के साथ खेलती हुई नजर आ रही हैं जबकि तो कहीं वह मशीनगन चलाती नजर आ रही हैं.
टैटू मॉडल हैदी लेवॉन (Tattoo Model Heidi Lavon) अपने शरीर पर टैटू बनवाने के लिए कई घंटों तक बैठने में भी गुरेज नहीं करती है और उन्हें बचपन से ही टैटू बनवाने का शौक है, तभी तो वह अब एक जानी–पहचानी टैटू मॉडल बन चुकी हैं. उनके टैटू रंग वाले हैं. उनके मंगेतर जेम्स ही उनके फोटोग्राफर भी हैं. कैलेंडर में उनके कई नए टैटू भी नजर आ रहे हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.