एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स एनाकोंडा (Anaconda) को उसकी पूंछ से खींचकर पानी से निकालने की कोशिश कर रहा है
Written By The Wolf Newz Editorial | Updated: June 29, 2020 13:22 PM IST
— because men live less (@menlivesless) June 26, 2020
डेलीमेल के मुताबिक, यह घटना सितंबर 2014 की उस समय की है जब तीन लोग नाव लेकर ब्राजील की सैंटा मारिया नदी में घूमने निकले थे. लेकिन तभी इन्हें अचानक एनाकोंडा (Anaconda) नजर आ गया. इस नाव में सिरलेई ओलिविएरा, उनके पति बेतिन्हो बोर्खेज और दोस्त रॉड्रिगो सैंटोज थे. बेतिन्हो बोर्खेज एनाकोंडा को उसकी पूंछ से पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन यह भारी-भरकम सांप (Snake Video) निकल भागा. हालांकि डर के मारे बेतिन्हो की पत्नी जोर-जोर से चिल्ला रही थीं. एनाकोंडा का यह वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.