मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस लेम्बोर्गिनी (Lamborghini) की कीमत 2 लाख पाउंड यानी 1.8 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
Written By The Wolf Newz Editorial | Updated: June 27, 2020 13:22 PM IST
M1 Ossett today – It’s only a car ! But on this occasion a 20 minute old brand new Lamborghini that stopped due mechanical failure in lane 3 them hit from behind by an innocent motorist #couldhavecried pic.twitter.com/S1f9YEQGcD
— WYP Roads Policing Unit (@WYP_RPU) June 24, 2020
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस लेम्बोर्गिनी (Lamborghini) की कीमत 2 लाख पाउंड यानी 1.8 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने कार की फोटो शेयर करते हुए लिखा: “M1 वेस्ट यॉर्कशायर में लैम्बोर्गिनी अचानक खराब होकर बीच रास्ते में रुक गई. तभी एक वैन ने उसे ठोक दिया. पुलिस ने लेम्बोर्गिनी हुरीकन की फोटो शेयर की है. जिसके बाद यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस के पीसी रिचर्ड वाइटले ने इस संबंद में बताया कि लंदन के M1 वेस्ट यॉर्कशायर में हुए इस हादसे में लैम्बोर्गिनी चला रहे ड्राइवर और वैन ड्राइवर को मामूली चोटें आई है फिलहाल इन दोनों को पास के हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट करवा दिया गया है. डॉक्टर के मुताबिक ये दोनों खतरे से बाहर है. बता दें कि यह घटना गुरुवार दोपहर के 1 बजे हुई थी. इस खबर के दुनिया भर की न्यूज वेबसाइट ने कवर किया है.