अमित शाह कोरोना वायरस संक्रमित, Tweet कर बोले- मेरी तबीयत ठीक है...
गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का कोरोना वायरस (Coronavirus) टेस्ट पॉजिटिव आया है. इस बात की जानकारी कुछ अमित शाह ने अपने ट्विटर एकाउंट पर दी है.
Written By WolfNewz Editorial | Updated: Aug 02, 2020 15:15 PM IST

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का कोरोना वायरस (Coronavirus) टेस्ट पॉजिटिव आया है. इस बात की जानकारी कुछ अमित शाह ने अपने ट्विटर एकाउंट पर दी है. हांलकि उन्होंने कहा है कि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है लेकिन उनकी तबीयत ठीक है. गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने ट्वीट कर जानकारी दी है, ‘कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं.’
कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
— Amit Shah (@AmitShah) August 2, 2020
इस तरह अमित शाह (Amit Shah) ने उनके संपर्क में आए लोगों से खुद को आइसोलेट करने और जांच करवाने का अनुरोध किया है. इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना वायरस पॉजिटिव आए थे. हालांकि वह अस्पताल में भर्ती हैं और उनके जल्द घर जाने की भी उम्मीद है.