WWE Raw में इस हफ्ते लिव मॉर्गन और शार्लट फ्लेयर (Charlotte Flair vs Liv Morgan) के बीच धमाकेदार मुकाबला हुआ.
Written By WolfNewz Editorial | Updated: May 08, 2020 12: 45 PM IST

WWE RAW में इस हफ्ते लिव मॉर्गन और शार्लट फ्लेयर (Charlotte Flair vs Liv Morgan) के बीच धमाकेदार मुकाबला हुआ. इन दोनों के बीच हुए इस धमाकेदार मुकाबले में WWW की सुपरस्टार शार्लट के हाथ बाजी रही. लेकिन लिव मॉर्गन ने भी अच्छा गेम खेला. एक समय पर तो लगा कि लिव मॉर्गन बाजी मार सकती हैं. लेकिन शार्लट फ्लेयर (Charlotte Flair) ने लिव मॉर्गन (Charlotte Flair) को ऐसे दांव में फंसाया कि वह तड़पने लगी और हार मान गई. इस तरह WWE RAW में बाजी शार्लट के हाथ रही. इस तरह रॉ में शार्लट की बादशाहत कायम है.
अगर WWE Raw की बात करें तो अभी रेस्लिंग का आयोजन बिना दर्शकों के किया जा रहा है. इस तरह ऑडियंस के बिना भी मुकाबले हो रहे हैं, और दर्शकों के मनोरंजन का भरपूर ख्याल रखा जा रहा है. रिंग में रेस्लर और रेफरी रहते हैं, और मुकाबले होते है. WWE RAW का शार्लट फ्लेयर (Charlotte Flair) और लिव मॉर्गन (Liv Morgan) के बीच हुआ मुकाबला भी कुछ ऐसा ही था. कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है. इसी वजह से रेस्लिंग में भी इसी बात का ख्याल रखा जा रहा है.