WWE सुपरस्टार ने बेकी लिंच (Becky Lynch) पिछली रात RAW में एक चौंका देने वाली घोषणा की. बैकी लिंच ने बताया कि वह प्रेग्नेंट हैं.
Written By WolfNewz Editorial | Updated: May 12, 2020 17: 30 PM IST

WWE सुपरस्टार ने बेकी लिंच (Becky Lynch) पिछली रात RAW में एक चौंका देने वाली घोषणा की. बैकी लिंच ने बताया कि वह प्रेग्नेंट हैं. WWE RAW की सुपरस्टर बेकी लिंच (Becky Lynch) ने इमोशनल सेगमेंट में इस बात की घोषणा की और अपनी WWE RAW वूमंस टाइटल को भी छोड़ दिया. इस बात की खुलासा एमआईटीबी ब्रीफकेस के दौरान किया गया और इस टाइटल को असुका (Asuka) ने जीत लिया. बैकी लिंच और रेस्लर सेथ रॉलिन्स (Seth Rollins) लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर कर रहे हैं. बेकी लिंच द मैन के नाम से भी जानी जाती हैं.
WWE सुपरस्टार ने बेकी लिंच (Becky Lynch) ने ट्विटर पर कहा, ‘मुझे नहीं पता कि यहां से आगे क्या होने वाला है, लेकिन मुझे पता है कि आपने मेरे सभी सपनों को पूरा किया है. मैंने 2013 में पीसी में प्रवेश किया उस समय मैं किसी को नहीं जानती थी, मैं आज रात उसी बिल्डिंग को अपने नए परिवार के साथ छोड़ दूंगी. आपका बहुत धन्यवाद.’
WWE सुपरस्टार ने बेकी लिंच (Becky Lynch) ने कुछ समय पहले पीपल मैगजीन को बताया कि मैं हमेशा से ही बच्चे चाहती थी. उन्होंने यह भी कहा कि वह नहीं जानती कि फ्यूचर में क्या होगा, लेकिन यह अभी उनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल है.