वर्ल्ड नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) और उनकी पत्नी जेलेना कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आए हैं.
Written By The Wolf Newz Editorial | Updated: June 23, 2020 18: 30 PM IST
वर्ल्ड नंबर 1 टेनिस (Tennis) खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) और उनकी पत्नी जेलेना कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आए हैं. हाल ही में सर्बिया के बेलग्रेड से अद्रिया टूर से लौटे थे. इस टूर में हिस्सा लेने वाले तीन अन्य खिलाड़ी ग्रिगर दिमीत्रोव, बोर्ना कोरिक और विक्टर त्रोइकी भी दो कोचों के साथ COVID-19 टेस्ट के लिए पॉजिटिव आए हैं. इस तरह इन खिलाड़ियों के कोरोना वायरस पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है. नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने इसे लेकर एक बयान भी जारी किया है.
Happy Birthday amore!! Your light lifts us every day! We love you so much ️!!! @jelenadjokovic pic.twitter.com/ME40UUS3oj
— Novak Djokovic (@DjokerNole) June 17, 2020
नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) के कोरोना वायरस पॉजिटिव की जानकारी देने वाली स्टेटमेंट में कहा गया है, ‘नोवाक जोकोविच का COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. बेलग्रेड से वापसी के तुरंत बाद नोवाक, उनकी टीम और पूरे परिवार का टेस्ट कराया गया. हालांकि उनको कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं.’
नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने कहा है कि ‘जैसे ही हम बेलग्रेड आए थे, हम टेस्ट के लिए चले गए. मेरा टेस्ट पॉजिटिव है, जेलेना का भी पॉजिटिव है लेकिन बच्चों का नेगेटिव है. पिछले कुछ महीनों में हमने जो भी किया है, वह सच्चे मन से किया है. हमारा यह टूर्नामेंट एकजुटता का संदेश देने के लिए था…हम 14 दिन तक आइसोलेशन में रहेंगे और पांच दिन बाद फिर से कोरोना का टेस्ट करवाएंगे.’