नाओमी से फैन्स बोले 'मासूम' ही रहो तो टेनिस खिलाड़ी ने दिया जवाब, 'तुम बताओगे क्या पहनूं...'
जापान की 22 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर स्विमसूट (Swimsuit) में फोटो क्या शेयर कर दी…
Written By The Wolf Newz Editorial | Updated: July 27, 2020 17:55 PM IST

दुनिया की सबसे अमीर एथलीट में से एक नाओमी ओसाका ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचाकर रख दिया है. जापान की 22 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर स्विमसूट (Swimsuit) में फोटो क्या शेयर कर दी, हंगामा हो गया. जब लोगों ने अपनी हदें पार करने की कोशिश की तो Naomi Osaka ने उनकी जमकर क्लास ली. लोग नाओमी को सलाह दे रहे थे कि वह अपनी ‘मासूम छवि’ को ही कायम रखें और वह बनने की कतई कोशिश न करें जो वह नहीं हैं.
Naomi Osaka ने अपने ट्विटर पर इन लोगों को जवाब दिया, ‘मैं कहना चाहती हूं कि मुझे यह बात परेशान कर रही है कि कितने लोग मुझसे कह रहे है कि मैं अपनी मासूम छवि को कायम रखूं और वह न बनूं जो मैं नहीं हूं. आप मुझे नहीं जानते हैं, मैं 22 साल की हूं. मैं पूल में स्विमसूट पहनती हूं. आपको कैसे लगा कि आप मुझ पर कमेंट करके बताएंगे कि मुझे क्या पहनना है?’
बता दें कि Naomi Osaka अमेरिका के फ्लोरिडा में रहती हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. नाओमी ओसाका अभी तक दो ग्रैंड स्लैम जीत चुकी है और सालाना कमाई के मामले में वह टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को पछाड़ चुकी हैं. इस तरह नाओमी ओसोका का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वैसे भी वह अपने खेल के साथ ही अपनी बेबाकी के लिए भी खास पहचानी जाती हैं.