Maria Sharapova के 10 ग्लैमरस अंदाज जिन्होंने फैन्स को बना दिया दीवाना- देखें Photo और Video
टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा (Maria Sharapova) ने टेनिस को अलविदा कह दिया है. मारिया शारापोवा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने टेनिस और अपनी जिंदगी की बात कही है. हालांकि उन्होंने यह इशारा किया है कि उन्होंने मैदान को अलविदा किया है लेकिन टेनिस को नहीं. इस तरह मारिया शारापोवा के फैन्स अपनी इस चहेती खिलाड़ी को जरूर मिस करेंगे.
Written By WolfNewz Editorial | Updated: February 27, 2020 02:01 pm IST

टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा (Maria Sharapova) ने टेनिस को अलविदा कह दिया है. मारिया शारापोवा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने टेनिस और अपनी जिंदगी की बात कही है. हालांकि उन्होंने यह इशारा किया है कि उन्होंने मैदान को अलविदा किया है लेकिन टेनिस को नहीं. इस तरह मारिया शारापोवा के फैन्स अपनी इस चहेती खिलाड़ी को जरूर मिस करेंगे. मारिया शारापोवा ने 2004 में 17 साल की उम्र में विंबलडन के रूप में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था और 2012 में फ्रेंच ओपन जीत करियर स्लैम भी पूरा किया था. 2004 में शारापोवा ने वर्ल्ड नंबर-1 सेरेना विलियम्स को मात ते विंबलडन जीता था. खेल के अलावा भी मारिया शारापोवा अपने ग्लैमरस अंदाज की वजह से भी काफी पॉपुलर रहती थीं. मारिया शारापोवा (Maria Sharapova) की जिंदगी के कुछऐसे ही ग्लैमरस पलः
View this post on InstagramA post shared by Maria Sharapova (@mariasharapova) on