क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) तस्वीरों में गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रॉडरिग्ज (Georgina Rodriguez) के साथ नजर आ रहे हैं.
Written By The Wolf Newz Editorial | Updated: June 12, 2020 10:01 AM IST
पुर्तगाल के विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) को कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में वह अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रॉडरिग्ज (Georgina Rodriguez) के साथ नजर आ रहे हैं. क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo ) और जॉर्जिना रोमांटिक छुट्टियों पर हैं क्योंकि जल्द ही रोनाल्डो जुवेंटस (Juventus) की तरफ से मैच खेलने वाले जो हैं. इसलिए वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कुछ फुरसत के लम्हे गुजारते नजर आए हैं.
बता दें कि जॉर्जिना और रोनाल्डो की पहली बार मुलाकात 2015 में हुई थी. लेकिन 2017 से दोनों रिलेशनशिप में हैं. नवंबर 2017 में जॉर्जिना ने बेटी अलाना को जन्म दिया था.
जॉर्जिन रॉडरिग्स एक स्पैनिश मॉडल हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी है. जॉर्जिना फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं.