John Cena ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फोटो अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर की है.
Written By The Wolf Newz Editorial | Updated: July 17, 2020 11:13 AM IST
WWE के रेस्लर जॉन सीना बॉलीवुड के कुछ ज्यादा ही दीवाने नजर आते हैं और भारत से उन्हें कुछ ज्यादा लगाव भी नजर आ रहा है. जॉन सीना (John Cena) ने जहां सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर उनकी फोटो पोस्ट करके उन्हें याद किया था. जॉन सीना ने सुशांत सिंह राजपूत की फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. लेकिन अब जैसे ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के कोरोना वायरस संक्रमित होने की खबर आई तो जॉन सीना ने उनकी भी फोटो अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट कर दी. जॉन सीना की यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
यही नहीं, Amitabh Bachchan और Abhishek Bachchan की फोटो शेयर करने के बाद John Cena को लेकर जिस तरह के कमेंट आ रहे हैं, वह भी कम मजेदार नहीं हैं. एक फैन ने तो उनकी तुलना अक्षय कुमार से ही कर दी है. इस फैन ने जॉन सीना की इस फोटो पर कमेंट किया है, ‘सीना अक्षय कुमार से ज्यादा भारती है.’ वहीं एक फैन ने जॉन सीना से पूछा है कि यह पक्का है न, आप भारत से नहीं हैं? तो वहीं एक फैन ने लिखा है, भाई तू इंडिया आ जा. इस तरह WWE के वर्ल्ड फेमस पहलवान और बॉलीवुड एक्टर John Cena को जमकर भारतीय फैन्स का प्यार मिल रहा है, और उनके कमेंट आने का सिलसिला रुक ही नहीं रहा है. जॉन सीना की इस फोटो को छह लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.