IPL 2020: निकोलस पूरन ने एक ही ओवर में जड़ दिए 6, 4, 6, 6, 6, 0...देखें Video
निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ अपनी पारी में 7 छक्के और 5 चौके भी जड़े.
Written By WolfNewz Editorial | Updated: October 9, 2020 12: 45 PM IST

IPL 2020 KXIP Vs SRH: आईपीएल में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के बीत मैच हुआ. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने आसानी से किंग्स इलेवन पंजाब को मात दे दी. पंजाब मैच तो हार गई, लेकिन उसका एक बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने जबरदस्त तरीके से बैटिंग की. निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने इस मैच में 37 गेंदों में 77 रन की धमाकेदार पारी खेली. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
That’s a Beauty of shots from Pooran to bring up his Fifty 👏👏
6 , 4 , 6 , 6 , 6 , 0 | Take a Bow man 🙌 | #IPL2020 | #KXIPvSRH | #OrangeArmy pic.twitter.com/ASv7LWjWvK— Mᴀᴛʜᴀɴ Wʀɪᴛᴇs (@Cric_life59) October 8, 2020
निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ अपनी पारी में 7 छक्के और 5 चौके भी जड़े. मैच में एक समय तो ऐसा आया जब निकोलस पूरन एक ओवर में 28 रन ठोककर सभी को हैरान कर दिया. अब्दुल समद के ओवर में पूरन ने 6,4,6,6,6,0 की मदद से 28 रन बनाए. इस दौरान पूरन ने 17 गेंदों पर फिफ्टी भी जड़ दी.
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) को 202 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की पारी के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब 16.5 ओवर में 132 रन पर सिमट गई. बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब रैकिंग में सबसे निचले पायदान पर है. अभी तक यह टीम एक ही मैच जीती है.