FIFA World Cup 2022: फुटबॉल प्रेमियों के दिलों की धड़कन को तेज करने वाली खबर आ गई है. FIFA World Cup 2022 का शेड्यूल आया गया है.
Written By The Wolf Newz Editorial | Updated: July 15, 2020 20: 30 PM IST
FIFA World Cup 2022: फुटबॉल प्रेमियों के दिलों की धड़कन को तेज करने वाली खबर आ गई है. FIFA World Cup 2022 का शेड्यूल आया गया है. फीफा ने फुटबॉल विश्व कप के ग्रुप मुकाबलों का ऐलान किया है जो 12 दिन तक चलेंगे. इनमें रोजाना चार मैच खेले जाएंगे. फीफा ने पहली बार ऐसे विश्व कप का ऐलान किया जो नवंबर और दिसंबर महीने में खेला जाएगा. पश्चिम एशिया में होने वाले पहले फुटबॉल विश्व कप की शुरुआत मेजबान कतर के मुकाबले के साथ 21 नवंबर को दोपहर एक बजे होगी. यह मैच अल बायत स्टेडियम में खेला जाएगा. फीफा विश्व कप का फाइनल 18 दिसंबर को शाम छह बजे से लुसेल स्टेडियम में होगा.
FIFA टूर्नामेंट 28 दिन तक चलेगा जबकि रूस में पिछला टूर्नामेंट 32 दिन तक खेला गया था. विश्व कप टूर्नामेंट के लिए दोहा की 8 जगहों पर मैच होंगे, और सारे स्टेडियम 30 मील के दायरे में होंगे. सेमीफाइनल रात 10 बजे शुरू होंगे. अधिकतर टीमों को मैचों के बीच में तीन दिन का आराम मिलेगा जो फीफा का कहना है कि खेल प्रदर्शन के लिए आदर्श है. फीफा टूर्नामेंट का ड्रॉ मार्च 2022 के अंत में या अप्रैल 2022 के शुरू में कराने की योजना बना रहा है. तब तक खेलने वाली 32 टीमें तय हो जाएंगी. बताया जा रहा है कि यह अंतिम फीफा विश्व कप है जिसमें 32 टीमें हिस्सा लेंगी. अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको की संयुक्त मेजबानी में होने वाले 2026 विश्व कप में 48 देश खेलेंगे. तो अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने के लिए उल्टी गिनती गिनना शुरू कर दीजिए.