Viral Video: ताड़ के पेड़ को आरी से काटने पहुंचा शख्स, फिर लगा हवा में झुलने
Viral Video: वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स ताड़ के पेड़ (Palm Tree) को काटने के लिए पेड़ पर चढ़ जाता है. उसके बाद जो होता है वो किसी अचंभे से कम नहीं.
Written By WolfNewz Editorial | Updated: Sep 28, 2020, 14:57 PM IST

Viral Video: हर रोज सोशल मीडिया पर हैरतअंगेज वीडियो वायरल (Viral Video) होते हैं. कुछ ऐसे भी वीडियो होते हैं, जिनपर यकीन नहीं होता कि ऐसा भी कुछ हो सकता है. साथ ही ऐसे भी वीडियो सामने आते हैं, जिनको देख आंखे फटी की फटी रह जाती हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब सुर्खियों में है. वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स ताड़ के पेड़ (Palm Tree) को काटने के लिए पेड़ पर चढ़ जाता है. उसके बाद जो होता है वो किसी अचंभे से कम नहीं होता. वीडियो पर खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं.
Ever seen anyone cut a really tall palm tree?
Oh my god… pic.twitter.com/O0sde0ZCz0— Rex Chapman🏇🏼 (@RexChapman) September 25, 2020
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ताड़ के पेड़ पर चढ़ जाता है और पेड़ को काटने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाता है. बाद में वो शख्स एक आरी निकालता है और पेड़ के ऊपरी हिस्से को काट देता है. शख्स जैसे ही पेड़ को काटता है वो लटक जाता है और पेड़ तेज गति से झुलने लगता है. यह दृश्य काफी डरावना दिखाई पड़ रहा है.
इस वीडियो को अमेरिका के पूर्व बास्केटबॉल रेक्स चैपमैन ने ट्विटर पर शेयर किया था. रेक्स चैपमैन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘कभी किसी ने इतने बड़े ताड़ के पेड़ को कटते हुए देखा है. ओह माय गोड.’ रेक्स ने इस वीडियो को 25 सितंबर को शेयर किया था, जिसके अब तक 7 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है. जिसने भी इस वीडियो को देखा उसे यकीन नहीं हो रहा है कि पेड़ को काटने के लिए कोई ऐसा खतरनाक तरीका भी निकालेगा.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.