Viral Video: रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बना ये लड़का, मोहम्मद रफी की आवाज में गाता है गाना
Viral Video: वीडियो में यह लड़का बिल्कुल मशहूर सिंगर मोहम्मद रफी (Mohammad Rafi) की आवाज में गाता दिख रहा है.
Written By WolfNewz Editorial | Updated: Sep 14, 2020, 12:20 PM IST

Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना ऐसे वीडियो वायरल (Viral Video) होते हैं, जिसे देख लोगों की आंखे फटी रह जाती हैं. कितने ऐसे लोग होते हैं, जिन्हें अपना टैलेंट दिखाने का मौका नहीं मिलता है. लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वो हर घर तक पहुंच जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक लड़का बिल्कुल मशहूर सिंगर मोहम्मद रफी (Mohammad Rafi) की आवाज में गाता दिख रहा है. वीडियो ने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. यह लड़का अब छोटा मोहम्मद रफी (Small Mohammad Rafi) के नाम से मशहूर होने लगा है.
This boy is Saurav Kishen from Kozhikode. He is locally known as Chota Rafi@ProsaicView @minicnair @ranjona pic.twitter.com/o7vjm6OD7w
— Judish Raj (@JudishRaj) September 11, 2020
मोहम्मद रफी (Mohammad Rafi) की आवाज में गाने वाला इस लड़के का नाम सौरव है. इसके वीडियो को जुदीश राज (Judish Raj) नाम के शख्स ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सौरव नाम का लड़का ‘चौदहवी का चांद’ सॉन्ग गा रहा है. वीडियो को लोग खूब प्यार दे रहे हैं.
वीडियो को शेयर कर जुदीश राज (Judish Raj) ने लिखा है: “इस लड़के का नाम सौरव किसन है. यह कोझिकोड का रहने वाला है. यहां सब इसे छोटा रफी के नाम से जानते हैं.” इस वीडियो को 11 सितंबर को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 1.2 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही करीब 39 हजार से ज्यादा लाइक्स और 9 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. तो देर किस बात की आप भी सुनिए सौरव का यह गाना.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.