Viral Video: कुत्ते के बच्चों ने भौंकना किया शुरू, तो यूं भांगड़ा करने लगा ये बच्चा
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में बच्चे की हरकतों पर पूरा इंटरनेट फिदा हो गया है.
Written By WolfNewz Editorial | Updated: OCT 6, 2020, 13:15 PM IST

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में बच्चे की हरकतों पर पूरा इंटरनेट फिदा हो गया है. वीडियो में एक बच्चा और दो कुत्ते की शानदार जुगलबंदी चल रही है. वीडियो में आप देखेंगे कि बच्चा मेन गेट के बाहर है और दरवाजे के पीछे दो छोटे-छोटे कुत्ते के बच्चे. जैसे ही वो भौंकना शुरू करते हैं वैसे भी बच्चा उनके सामने भांगड़ा ((Boy Bhangra With Dogs) करने लग जाता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
मुसीबत के द्वार पर खड़े होकर बेफ़िक्री से मज़े करने की कला हमें इस बच्चे से सीखनी चाहिए. 😅😅
बहुत से बच्चे और बड़े भी दरवाज़ा होने के बावजूद डर जाते हैं but he just kept on enjoying… Loved it. pic.twitter.com/vTZ6FTpAkl— Dipanshu Kabra (@ipskabra) October 4, 2020
इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर दिपांशू काबरा (Dipanshu Kabra) ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दरवाजे के अंदर दो कुत्ते घूम रहे थे. तभी एक बच्चा आता है और उनके सामने खड़े होकर भांगड़ा (Bhangra) करने लगता है. बच्चे को डांस करते देख, कुत्ते के बच्चे भी उछलने लगते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.
वीडियो को शेयर कर आईपीएस ऑफिसर दिपांशू काबरा (Dipanshu Kabra) ने लिखा है: “मुसीबत के द्वार पर खड़े होकर बेफिक्री से मजे करने की कला हमें इस बच्चे से सीखनी चाहिए. बहुत से बच्चे और बड़े भी दरवाजा होने के बावजूद डर जाते हैं. लेकिन यह बहुत एन्जॉय कर रहा है.” दिपांशू काबरा ने वीडियो को दो दिन पहले शेयर किया था. इस वीडियो को देखने के बाद आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी इस बात की गारंटी है. तो देर किस बात की देखें यह बेहतरीन वीडियो.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.