Viral Video: यह वीडियो चिम्पांजियों (Chimpanzee) का है जो पानी के अंदर मजे से बैठे हैं, और केलों को धो-धोकर खा रहे हैं.
Written By The Wolf Newz Editorial | Updated: June 17, 2020 08:47 AM IST
Viral Video: सोशल मीडिया जानवरों के कई बहुत ही मजेदार वीडियो वायरल होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऐसा गजब नजारा देखने को मिल रहा है जो पहले कभी नहीं देखा गया होगा. जी हां, गजब का नजारा. आईएफएस सुशांत नंदा ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, यह वीडियो चिम्पांजियों (Chimpanzee) का है जो पानी के अंदर मजे से बैठे हैं, और केलों को धो-धोकर खा रहे हैं. शायद ही ऐसा कभी देखा गया हो कि केले (Banana) कोई धोकर खाता हो. लेकिन यह चिम्पांजी जरूर ऐसा कर रहे हैं और बहुत ही लुत्फ लेकर यह केले खा रहे हैं.
The only animal on earth that must be eating banana after washing it
Jokes apart, enjoy the splash these Chimpanzees are having<ahref=”https://t.co/p8C876hj9a”>pic.twitter.com/p8C876hj9a— Susanta Nanda (@susantananda3) June 16, 2020
आईएफएस सुशांत नंदा ने चिम्पांजियों (Chimpanzee) का यह वीडियो (Viral Video) को शेयर करते हुए लिखा है, ‘यह धरती पर दुनिया का एकमात्र प्राणी होगा जो केलों को धोकर खा रहा है. यह हुई मजाक की बात लेकिन यह चिम्पांजी ठंडे-ठंडे पानी में लुत्फ ले रहे हैं.’ इस तरह यह मजेदार वीडियो (Viral Video) खूब वायरल हो रहा है, और इस पर खूब कमेंट भी आ रहे हैं.