Tiger Video: आईएफएस सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर एकाउंट पर डाला है जिसमें एक बाघ सीना तान कर बहुत ही मस्ती में खुली सड़क पर चल रहा है…
Written By The Wolf Newz Editorial | Updated: June 7, 2020 10:05 AM IST
वन्यजीवों को देखने के लिए अकसर लोग जंगल सफारी जाते हैं. फिर भी उनके हाथ कई बार कुछ नहीं लगता. लेकिन अगर एक ऐसा जानवर जिसे देखने के लिए हम अकसर जंगल जाते हैं, और वह नजर नहीं आते हैं, वह खुली सड़क पर दिख जाए तो क्या होगा. ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश में हुआ. एक वीडियो आईएफएस सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर एकाउंट पर डाला है जिसमें एक बाघ (Tiger) सीना तान कर बहुत ही मस्ती में खुली सड़क पर चल रहा है, और सारा ट्रैफिक उसे देखकर थम गया है. यही नहीं लोग भी अपनी जगह से हिलने का नाम नहीं ले रहे हैं. बाघ का यह वीडियो (Tiger Video) खूब देखा जा रहा है, और इसे खूब पसंद भी किया जा रहा है.
Tiger on the main road causing road jam
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) June 5, 2020
And the walk of disdain to his sub ordinates in his empire
Somewhere from UP. WA fwd. pic.twitter.com/lLYav7ob9Q
बाघ के इस वीडियो (Tiger Video) को आईएफएस सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘मेन रोड पर बाघ के आने से ट्रैफिक जाम हो गया…उत्तर प्रदेश के किसी इलाके का वीडियो.’ इस तरह बाघ के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है, और इस पर खूब कमेंट भी आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों वन्यजीवों के वीडियो खूब चर्चित होते हैं, और सुशांत नंदा इस तरह के वीडियो खूब शेयर करते हैं, जिनसे जानकारी के साथ वन्य जीवों की जिंदगी भी देखने को मिलती है.