सोशल मीडिया पर एक बंदर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बंदर शरारतों से बाज नहीं आ रहा है…
Written By The Wolf Newz Editorial | Updated: July 11, 2020 09: 11 AM IST
सोशल मीडिया पर एक बंदर का वीडियो (Monkey Video) खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बंदर शरारतों से बाज नहीं आ रहा है, और लड़की उसकी हरकरतों से परेशान हो जाती है. डेलीस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो 38 वर्षीय जिल पोर्टर का है, जो नॉर्दन आयरलैंड की रहने वाली हैं. इस वीडियो में बंदर खाने के लिए परेशान है. इसी चक्कर में वह जिल के हाथ में मौजूद मोबाइल को पहले छीनने की कोशिश करता है, उसके बाद जब वो उसको मोबाइल नहीं देती है तो बंदर उसका टॉप खींचने लगता है.
यही नहीं, Monkey ने इस Video में और भी कई शरारतें की हैं. जिल बाली का यह वीडियो इंडोनेशिया के बाली की उबुद स्थित सेक्रेड मंकी फॉरेस्ट सेंचुरी का है. इसमें खास बात यह है कि जिल किसी भी मौके पर अपना संयम नहीं खोती हैं, और सांस रोके बैठे रहती हैं. बता दें कि भारत समेत एशिया के कई हिस्सों में Monkey जमकर हंगामा मचाते हैं. टूरिस्ट स्थलों पर तो इनका प्रकोप देखने को मिलता है. इसकी मिसाल उत्तर प्रदेश की मथुरा नगरी को लिया जा सकता है. यही नहीं, दिल्ली में भी कई स्थानों पर बंदरों का जमकर प्रकोप है. वैसे भी इन दिनों सोशल मीडिया पर पशुओं के वीडियो खूब वायरल होते हैं और इन्हें खूब देखा भी जाता है.