चार शेरों (Lions) ने एक नेवले (Mongoose) को घेर लिया है. जबरदस्त यह है कि यह नेवला हिम्मत नहीं हार रहा है…
Written By The Wolf Newz Editorial | Updated: June 5, 2020 07:22 AM IST
वन्यजीवों की जिंदगी के कुछ पल जब कैमरे में कैद होते हैं तो बहुत ही अनोखे होते हैं. कुछ ऐसे ही अनोखे पलों को कैमरे में कैद किया गया है और यह वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है. इस वीडियो में चार शेरों (Lions) ने एक नेवले (Mongoose) को घेर लिया है. जबरदस्त यह है कि यह नेवला (Mongoose Video) हिम्मत नहीं हार रहा है, और इन तीन शेरों के साथ अकेला ही जूझ रहा है, और कमाल की टक्कर दे रहा है. यह वीडियो आईएफएस सुशांत नंदा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किया है.
Lion is supposed to be the king of Forests....
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) June 4, 2020
But probably nobody told this mongoose about it😇
Rarely you will see a spirited mongoose scaring four lions away to live another day... pic.twitter.com/bD3bED2gIq
आईएफएस सुशांत नंदा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा, ‘शेर (Lion) को जंगल का राजा माना जाता है…लेकिन लगता है कि इस नेवले (Mongoose) को किसी ने यह बात नहीं बताई है. आपको ऐसा जोशीला नेवला शायद ही कभी देखा होगा जो चार शेरों से अकेला टकराएगा.’ इस तरह शेर और नेवले का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है और खूब कमेंट भी आ रहे हैं. यही नहीं, इस हिम्मत के लिए नेवले की खूब तारीफ भी हो रही है. लेकिन शेरों की हालत खस्ता करना भी कोई आसान काम नहीं है लेकिन यह इस नेवले ने कर दिखाया है.