Corona से बचने के लिए आई फैशनेबल फेस शील्ड, कीमत है 70 हजार रुपये
लुई वितां (Louis Vuitton) ने फेस मास्क के बाद COVID-19से बचने के लिए बहुत ही शानदार फेस शील्ड (Face Shield) लॉन्च की है.
Written By WolfNewz Editorial | Updated: Sep 12, 2020, 11:33 AM IST

विश्व प्रसिद्ध लग्जरी फैशन ब्रांड लुई वितां (Louis Vuitton) ने बड़ा ऐलान किया है. कोरोना वायरस के इस दौर में जब लग्जरी ब्रांड अपने तरीके से बाजार में एंट्री करने की कोशिशों में लगे हैं तो ऐसे में लुई वितां कैसे पीछे रह सकता था. लुई वितां (Louis Vuitton) ने भी फेस मास्क के बाद COVID-19से बचने के लिए बहुत ही शानदार फेस शील्ड (Face Shield) लॉन्च की है. यह फेस शील्ड पूरी तरह से स्टाइलिश है और इसको जल्द ही लॉन्च भी किया जाएगा. लुई वितां की इस शील्ड की कीमत लगभग 70 हजार रुपये (750 ब्रिटिश पौंड) बताई जा रही है.
इस तरह लुई वितां (Louis Vuitton) ने पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) को भी लग्जरी बना दिया है. लुई वितां ने इसका नाम एलवी शील्ड (LV Shield) दिया है. इसे दुनियाभर में 30 अक्तूबर को लॉन्च किया जाएगा. इस फेस शील्ड में गोल्डन स्टड्स लगे हुए हैं और जिसके ऊपर फ्रांस के फैशन हाउस लुई वितां का लोगो चस्पां है. कंपनी ने इस फेश शील्ड को स्टाइलिश के साथ ही प्रोटेक्टिव भी बताया है. इस तरह फैशन के शौकीन लोग इसके जरिये जहां अपनी स्टाइल स्टेटमेंट गढ़ सकते हैं, वहीं वह सुरक्षा भी अपना सकते हैं.
बता दें कि लुई वितां (Louis Vuitton) मार्च 2020 से ही अपने अंदाज से कोरोना वायरस के इस दौर में काम कर रहा है. उन्होंने कहा था कि जहां उनकी फैक्टरियों में परफ्यूम बनाए जाते हैं उनमें सैनिटाइजर बनाए जाएंगे. इस तरह लुई वितां अपने नाम के मुताबिक काम कर रही है.