शेर को लेकर माना जाता है कि वह तैर नहीं सकते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर एक Video खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह Swimming कर रहा है.
Written By The Wolf Newz Editorial | Updated: July 13, 2020 08: 30 AM IST
शेरों को लेकर माना जाता है कि वह तैर नहीं सकते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें शेर पानी में बहुत ही मजे के साथ तैरता नजर आ रहा है. इस वीडियो में शेर बहुत ही मस्ती के साथ मानी में तैर रहा है. इस तरह यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को कैटर्स क्लिप यूट्यूब चैनल ने शेयर किया है. Lion का यह Video खूब देखा जा रहा है.
यह एकदम अनोखा नजारा है, यह इस बात को खारिज करता है कि शेर तैर नहीं सकते हैं. इस वीडियो में शेर पहले तो उफनते समुद्र को देखता है, और कुछ देर इंतजार करता है. उसके बाद वह पानी में कूद जाता है, और तैरने का भरपूर मजे लेने लगता है. इस तरह यह वीडियो खूब देखा जा रहा है और पसंद किया जा रहा है.
शेरों की बात करें तो इनकी उम्र (Lifespan) 10-14 साल होती है, और इनका वैज्ञानिक नाम (Scientific name) पैंथरा लियो (Panthera leo) होता है. अगर इनके वजन की बात करें तो मेल लॉयन का वजन लगभग 190 किलो होता है जबकि फीमेल लॉयन का लगभघ 130 किलो.