तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले के तोंडामुतुर इलाके नरासीपुरम गांव से एक 15 फुट लंबे किंग King Cobra को रेस्क्यू किया गया है.
Written By The Wolf Newz Editorial | Updated: July 11, 2020 18: 00 PM IST
तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले के तोंडामुतुर इलाके नरासीपुरम गांव से एक 15 फुट लंबे किंग कोबरा को रेस्क्यू किया गया है. इस विशाल किंग कोबरा को आज वन विभाग ने बचाया है. इस King Cobra को पकड़ने के बाद सिरुवनी वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया. किंग कोबरा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, और इसकी जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. वैसे भी सोशल मीडिया पर Snake को लेकर अकसर खबरें आती रहती हैं.
#WATCH: A 15-feet-long King Cobra was rescued from Narasipuram village in Coimbatore by Forest Department. It was later released into Siruvani forest area. #TamilNadu (11/7) pic.twitter.com/abYKcNuRoQ
— ANI (@ANI) July 12, 2020
इस हफ्ते सोमवार को ओडिशा के गंजम जिले के जरादा जगन्नाथ मंदिर परिसर से एक दस फुट लंबा King Cobra पकड़ा गया था. इस विशाल किंग कोबरा को एक श्रद्धालु ने देखा और वह चिल्लाने लगा. इस 10 फुट लंबे कोबरा को बाद में जंगल में छोड़ दिया गया. बता दें कि अभी तक का सबसे लंबा किंग कोबरा 19.2 फुट का मिला था.
Tamil Nadu: A 15-feet-long King Cobra was rescued from Narasipuram village in Thondamuthur, Coimbatore by Forest Department today. It was later released into Siruvani forest area. pic.twitter.com/dmyT2lUIRq
— ANI (@ANI) July 11, 2020
King Cobra की बात करें तो यह दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है. किंग कोबरा का वैज्ञानिका नाम ओफियोफेगस हना (Ophiophagus Hannah) है. इसकी उम्र (Lifespan) लगभग 20 साल होती है. यह एक बार में इतना जहर छोड़ते हैं कि जिससे 20 लोगों की मौत हो सकती है या एक हाथी तक मर सकता है. किंग कोबरा मुख्य तौर पर वर्षा वनों या भारत के मैदानी इलाकों, दक्षिणी चीन और दक्षिणपूर्व एशिया में पाए जाते हैं. मुख्यतः यह काफी शर्मीले होते हैं और जंगलों, बांसों, मैनग्रोव और नदियों में रहते हैं.