वीआईपी लोगों को मिलने वाली जेड प्लस सिक्योरिटी के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा और देखा भी होगा. अगर किसी हाथी के बच्चे (Elephant Baby) को सिक्योरिटी मिले तो क्या कहेंगे.
Written By The Wolf Newz Editorial | Updated: June 18, 2020 09:42 AM IST
Here baby #elephant with Z+ security. You see this is how mothers protects their calf. Via @AwanishSharan pic.twitter.com/CC9iybo9at
— Parveen Kaswan (@ParveenKaswan) June 16, 2020
परवीन कासवान ने इस वीडियो (Viral Video) को पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘देखिए जेड प्लस सिक्योरिटी के साथ हाथी का बच्चा (Elephant Baby). आप देख सकते हैं कि मां बच्चे की रक्षा कैसे कर रही है.’ इस वीडियो को आईएएस अफसर अवनीश शरण ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट किया था. इन दिनों आईएएस और आईएफएस अफसर अपने सोशल मीडया पर एकाउंट पर खूब एक्टिव हैं और लोगों को वन्यजीवों की जिंदगी से रू-ब-रू कराने के लिए इस तरह के वीडियो शेयर कर रहे हैं, जो खूब पसंद किए जा रहे हैं.