कछुए को चबाना क्या मगरमच्छ के बस की बात है? Video देख लग जाएगा अंदाज
कछुए (Tortoise) की चाल से आप वाकिफ होंगे और कछुए की पत्थर जैसी पीठ से भी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Viral Video) ने हंगामा बरपा रखा है.
Written By WolfNewz Editorial | Updated: September 17, 2020 07:40 AM IST

कछुए (Tortoise) की चाल से आप वाकिफ होंगे और कछुए की पत्थर जैसी पीठ से भी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Viral Video) ने हंगामा बरपा रखा है. जिसमें कछुए और मगरमच्छ (Crocodile) की जोरदार जंग नजर आ रही है. खास बात यह है कि कछुआ बहुत ही आराम से है और अपनी चाल के साथ जिंदगी की इस जंग को जीत रहा है. यह कछुआ मगरमच्छ को पूरा मौका देता है. लेकिन मगरमच्छ चाहकर भी कछुए को अपना भोजन नहीं बना पाता है, और कछुआ टहलते हुए वहां से निकल जाता है.
Thick skin and a strong mind are essential if you want to survive in this world. Nobody can break you down if you don't let them. -Unknown pic.twitter.com/NePsZm5REq
— Naveed Trumboo IRS (@NaveedIRS) September 15, 2020
कछुए (Tortoise) और मगरमच्छ (Crocodile) के इस वायरल वीडियो (Viral Video) को नावीद ने शेयर किया है और लिखा है, ‘अगर आप इस दुनिया में जिंदा रहना चाहते हैं तो आपको मोटी चमड़ी और मजबूत दिमाग की जरूरत है. जब तक आप किसी को मौका नहीं देंगे, तब तक वह आपको तोड़ नहीं पाएगा- अज्ञात.’ इस तरह यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मगरमच्छ कछुए को खाने के लिए अपने मुंह में डाल लेता है. लेकिन उसकी मोटी चमड़ी की वजह से उसे खा नहीं पाता है और उसे छोड़ देता है.