Viral Video: वाइल्ड लाइफ (Wild Life) के वीडियो अकसर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. वीडियो में जानवर अपनी हरकतों से लोगों को हैरान कर देते हैं.
Written By The Wolf Newz Editorial | Updated: July 07, 2020 15:29 PM IST
Viral Video: वाइल्ड लाइफ (Wild Life) के वीडियो अकसर सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) होते हैं. वीडियो में जानवर अपनी हरकतों से लोगों को हैरान कर देते हैं. अब फिर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक चिंपाजी (Chimpanzee) बाघ के बच्चे (Tiger Baby) को दूध पिला रहा है. वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
The kiss of the foster mother at the end 💕 pic.twitter.com/ewFesNU1AY
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) July 7, 2020
सुशांत नंदा (Susanta Nanda) द्वारा शेयर किए वायरल वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि चिंपाजी (Chimpanzee) ने बाघ के बच्चे (Tiger Baby) को गोद में ले रखा है और उसे बोतल से दूध पिला रहा है. साथ ही उसे वो किस भी कर रहा है. जिसने भी अब तक इस वीडियो को देखा वो हैरान रह गया. सोशल मीडिया पर लोग जानवरों के आपसी प्रेम की तारीफ कर रहे हैं.
This is cute. From one of the best managed Tiger Reserve in our India. 75% of our tiger population is locked in 50 TRs. Should it be preserved at all costs? If you agree, please RT to reach where it matters🙏🏼🙏🏼 pic.twitter.com/osrecwP7TV
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) March 7, 2019
इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने इस वीडियो को एक घंटा पहले ही शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है: “अंत में पालने वाली मां ने उसे किस किया.” वायरल हो रहे वीडियो पर यूजर्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं. आप भी देखें वाइल्ड लाइफ का यह खूबसूरत वीडियो.