सोशल मीडिया पर आए दिन वाइल्ड लाइफ के वीडियो वायरल होते हैं. इस बात भी एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसे देख आपकी हंसी छूट जाएगी.
Written By The Wolf Newz Editorial | Updated: July 17, 2020 13: 50 PM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन वाइल्ड लाइफ के वीडियो वायरल होते हैं. इस बात भी एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसे देख आपकी हंसी छूट जाएगी. यह वीडियो है एक बिल्ली (Cat Video) का, जिसके क्यूटनेट पर पूरा इंटरनेट मर रहा है. वायरल वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि बिल्ली जैसे तैसे एक पेड़ पर चढ़ गई है, लेकिन नीचे उतरने में उसकी हालत खराब हो रही है. वो लाख चाहकर भी उतर नहीं पा रही है और कापी सहमी सी दिख रही है.
View this post on Instagram
📽 from Alive88888888 – DY “Help me! 😶😶😶😶😶 ~ double tap ❤❤
A post shared by Lovely Cat Online (@lovelycatonline) on
बिल्ली के वायरल वीडियो (Viral Video Of Cat) में देखा जा सकता है कि एक शख्स पेड़ पर सीढ़ी लगाकर चढ़ता है और बिल्ली को उतारने की कोशिश करने लगता है. लेकिन इसी दौरान बिल्ली उसके पैरों से लिपट गई और तेज आवाज में रोने लगी. बिल्ली की इस हालत पर वहां खड़े लोग जोर-जोर से हंसने लग जाते हैं. यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को लवली कैट ऑनलाइन के इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है: ‘हेल्प मी.’ बता दें कि वीडियो को 60 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.