गड्ढे में गिरे भालू को निकालने के लिए वन कर्मियों ने डाली सीढ़ी तो हुआ कुछ ऐसा- देखें Video
भालू एक ऐसा जानवर (Bear Rescue Video) है, जो बहुत ही कौतूहल पैदा करता है. जहां वह डराता है तो बच्चों को नाचकर लुभाता भी है.
Written By WolfNewz Editorial | Updated: Aug 31, 2020 10:04 AM IST

भालू एक ऐसा जानवर (Bear Rescue Video) है, जो बहुत ही कौतूहल पैदा करता है. जहां वह डराता है तो बच्चों को नाचकर लुभाता भी है. लेकिन इससे जुड़ा खौफ कम नहीं होता है. ऐसा ही कुछ नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में नजर आ रहा है. इस वीडियो को आईएफएस अफसर परवीन कासवान (Parveen Kaswan) ने शेयर किया है और सोशल मीडिया पर यह वीडियो (Viral Video) खूब देखा जा रहा है. परवीन कासवान समय-समय पर यह वीडियो शेयर करते हैं और इन्हें खूब देखा भी जाता है.
How to rescue a bear. With all the risks Nilgiri FD staff did it. In the end you can feel a happy bear. pic.twitter.com/P6RC9tgW5A
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) August 30, 2020
आईएफएस अफसर परवीन कासवान (Parveen Kaswan) ने इस वीडियो (Viral Video) को शेयर करते हुए लिखा है, ‘भालू को किस तरह बचाएं. नीलगिरी जंगलों के कर्मचारियों ने इस तरह जोखिम हटाया. आखिर में आप भालू के लिए अच्छा महसूस करते हैं.’ इस तरह इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. वैसे भी इन दिनों सरकारी अधिकारी अपने सोशल मीडिया पर एकाउंट पर खूब वीडियो शेयर कर रहे हैं और यह खूब पॉपुलर भी हो रहे हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.