वायरल वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता कि एक भालू (Bear Video) अचानक ही एक घर में घुस आता है और चहलकदमी करने लग जाता है.
Written By The Wolf Newz Editorial | Updated: July 24, 2020 16:22 PM IST
Viral Video: वाइल्ड लाइफ का एक और वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. ये वीडियो है एक भालू (Bear) का, जिसने एक घर में अपनी धमक देते हुए हो-हल्ला मचा दिया. वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है, और इस पर कमेंट के जरिए रिएक्शन भी दिया जा रहा है. वायरल वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता कि एक भालू (Bear Video) अचानक ही एक घर में घुस आता है और चहलकदमी करने लग जाता है.
Years later, at Goldilocks’ house. pic.twitter.com/PEa3WhhYZm
— Dick King-Smith HQ (@DickKingSmith) July 19, 2020
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि एक भालू (Bear) घर का दरवाजा तोड़ अंदर घुस जाता है और पूरे घर में छानबीन करने लग जाता है. भालू को देख ऐसा लग रहा है जैसे मानो को किसी की तलाश में हो. यह वीडियो किसी बाहर देश का है और इंटरनेट पर तहलका मचाए हुए है.
भालू (Bear) के वीडियो को ओहियो स्थित रेडियो प्रेजेंटर जेसन प्रीस्ट्स और लेखर डिक किंग स्मिथ ने अपने-अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो को अब तक 3.7 मीलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो को 19 जुलाई को शेयर किया गया था. वीडियो को 13 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को देखने के बाद अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.