Apple Floating Store in Singapore: ऐपल ने सिंगापुर में फ्लोटिंग स्टोर खोला है जानें क्या है इसमें खास…
Written By WolfNewz Editorial | Updated: Sep 11 2020, 10:00 AM IST
ऐपल (Apple) दुनिया की ऐसे फोन और टेक्नोलॉजी से जुड़ी कंपनी है जिसका हर काम निराला है. ऐपल के फोन्स और नए गैजेट्स का जहां उसके दीवानों को साल भर इंतजार रहता है. वहीं, ऐपल अपने हर काम में खूबसूरती और अनूठेपन का पुट लेकर आता है. अब ऐपल (Apple) ने सिंगापुर (Singapore) में ऐसा स्टोर खोला है जिसे देखने न सिर्फ लोगों की भीड़ लग रही है बल्कि यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय भी बना हुआ है. सिंगापुर पर्यटकों के बीच काफी पॉपुलर जगह है और ऐसे में ऐपल (Apple) का यह स्टोर हर किसी जिज्ञासा का विषय भी बना हुआ है.
सिंगापुर (Singapore) में इस ऐपल (Apple) के इस स्टोर की मरीना बे सैंड्स (Marina Bay Sands) में खोला गया है, और यह पहला फ्लोटिंग रिटेल स्टोर (Apple Floating Store in Singapore) है. दिलचस्प यह है कि यह स्टोर पानी पर तैरता हुआ है, और यह इसकी खासियत भी है. वैसे भी सिंगापुर का मरीना बे सैंड्स एक प्रमुख पर्यटक स्थल है जो पर्यटकों के बीच काफी पॉपुलर है. मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि यह स्टोरी पूरी तरह से कांच का बना हुआ है, और स्ट्रक्चर सेल्फ सपोर्टेड है. इसमें ग्लास के 114 पीस का इस्तेमाल किया गया है. ऐपल के फ़्म स्टोर में डेढ़ सौ कर्मचारी हैं, जो दुनिया भर की 23 भाषाओं में माहिर हैं. इस स्टोर में ऐपल का हर प्रोडक्ट मौजूद है.