World No Tobacco Day: ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2020 (World No Tobacco Day)’ 31 मई को पूरी दिन में मनाया जाता है.
Written By The Wolf Newz Editorial | Updated: May 31, 2020 10:00 AM IST
World No Tobacco Day: ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2020 (World No Tobacco Day)’ 31 मई को पूरी दिन में मनाया जाता है. ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2020’ की शुरुआत विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने इसलिए की ताकि लोगों को तंबाकू का सेवन करने की वजह से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया जा सके. World No Tobacco Day पर वेब सीरीज ‘नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड’ के राइटर सुमृत शाही ने स्मोकिंग को लेकर अपनी बात कही है, और बताया है कि लॉकडाउन की वजह से उनकी यह आदत छूट गई है.
‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2020 (World No Tobacco Day)’ पर वेब सीरीज ‘नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड’ के राइटर सुमृत शाही ने स्मोकिंग की अपनी आदत को लेकर बताया, ‘मुझे स्मोकिंग छोड़नी पड़ी है. मैंने पिछले 45 दिन से स्मोक नहीं किया है और यह अब तक की सबसे लंबी अवधि है जब मैंने स्मोकिंग नहीं की है. वजह यह है कि मैं लॉकडाउन में हैं और परिवार के साथ हूं. मैं स्मोक करने के लिए जगहें नहीं ढूंढ सकती और छिपा भी नहीं सकती. दूसरी वजह COVID-19 है, बताया जाता है कि यह आपके श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है, इसी डर ने मुझे स्मोक न करने के लिए प्रेरित किया. तो इस World No Tobacco Day पर मैं यही कहना चाहूंगी कि स्मोकिंग छोड़ना कोई असंभव नहीं है, और आप एक दिन में स्मोकिंग छोड़ सकते हैं. आपको उन चीजों को देखना है जिनकी वजह से आप स्मोकिंग करते हैं, और उन चीजों को दूसरी चीजों से रिप्लेस कर दो.’