शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपना यूट्यूब चैनल भी बना रखा है. इसके जरिए वो लोगों को योगा करने के लिए प्रेरित करती रहती हैं.
Written By The Wolf Newz Editorial | Updated: July 11, 2020 10: 40 AM IST
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) 43 साल की हो चुकी हैं, लेकिन आज भी वो किसी भी यंग लड़कियों को फिटनेस में मात दे सकती हैं. उम्र बढ़ने के साथ-साथ शिल्पा शेट्टी की खूबसूरती बढ़ती जा रही है. एक्ट्रेस इसके लिए हर रोज योगा करती हैं तब जाकर वो इस उम्र में भी फिट हैं. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपना यूट्यूब चैनल भी बना रखा है. इसके जरिए वो लोगों को योगा करने के लिए प्रेरित करती रहती हैं. लेकिन एक बात तो तय है कि जिस तरह से शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) साधारण रूप से योगा करवाती हैं उसे कोई भी कर सकता है और अपनी बॉडी को सही शेप दे सकता है.
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने हेल्थ वीडियो के जरिए लोगों को फिटनेस के लिए जागरूक करती रहती हैं. उनके वीडियो को फैन्स खूब पसंद भी करते हैं. शिल्पा शेट्टी की ही तरह अगर आपको भी फिट रहना है तो आप भी उनके वीडियो को देख प्रेरित हो सकते हैं. शिल्पा शेट्टी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो हमेशा मैं अपनी फिटनेस का श्रेय योग को देती हैं और साथ ही हेल्दी लाइफस्टाइल को भी. शिल्पा डाइटिंग में बिल्कुल भी विश्वास नहीं करती हैं. इसकी बजाय हेल्दी और संयमित डाइट लेती हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) जल्द ही बॉलीवुड फिल्मों में वापसी कर रही हैं. वह ‘हंगामा 2’ और ‘निकम्मा’ के जरिए जल्द ही पर्दे पर नजर आने वाली हैं. जहां हंगामा 2 में एक्ट्रेस परेश रावल और मीजान जाफरी के साथ दिखाई देंगी तो वहीं निकम्मा में एक्ट्रेस अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया के साथ अहम भूमिका निभाती दिखाई देंगी. ‘हंगामा 2’ का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज हो चुका है. फिल्मों से इतर शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर फिटनेस से जुड़ी चीजें भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर करती हैं.