Coronavirus Cases In India: कोरोनावायरस के मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है. इतने प्रयासों के बावजूद भी देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या रोजाना नए रिकॉर्ड बना रही है.
Written By The Wolf Newz Editorial | Updated: June 26, 2020 10:o2 AM IST
Coronavirus Cases In India: कोरोनावायरस के मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है. इतने प्रयासों के बावजूद भी देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या रोजाना नए रिकॉर्ड बना रही है. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के अब तक कुल 490,401 पॉजिटीव मामले सामने आ चुके हैं. वहीं मृतकों की संख्या 15301 के आंकड़े पर पहुंच गई है. इसके अलावा 285637 मरीज इस खतरनाक वायरस को हराने में कामयाब रहे हैं. बात करें पिछले 24 घंटों की तो आपको बता दें कि इस दौरान देश में सबसे ज्यादा 17296 नए मामले सामने आए हैं. यह 24 घंटों में आए अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं. इस दौरान 407 लोगों की मौत भी हुई है.
Highest-ever daily spike of 17,296 COVID-19 cases pushes India's tally to 4,90,401; death toll rises to 15,301 with 407 new fatalities: Govt
— Press Trust of India (@PTI_News) June 26, 2020
कोरोनावायरस (Coronavirus Symptoms) के लक्षण
कोरोनावायरस फेफड़ों को संक्रमित करता है. इसके दो लक्षण होते हैं पहला बुखार और दूसरा सूखी खांसी. कई बार इसके कारण व्यक्ति को सांस लेने में भी दिक्कत आती है. इस वायरस के कारण होने वाली खांसी आम खांसी नहीं होती. बल्कि यह लगातार हो सकती है. अगर आपको खांसी में बलगम आता है तो ये चिंता की बात हो सकती है. इस वायरस के कारण शरीर का तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है जिस कारण व्यक्ति का शरीर गर्म हो सकता है और उसे ठंडी महसूस हो सकती है. व्यक्ति को शरीर में कंपकंपी भी महसूस हो सकती है. गले में खराश से लेकर सिरदर्द भी हो सकता है.
कोरोनावायरस (Coronavirus) फैलता कैसे है
कोरोनावायरस उन बूंदों से फैलता है जो किसी संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छिंकने या सांस लेने से पैदा होती हैं. ये बूंदें बहुत भारी होती हैं, इसलिए ज़्यादा देर तक हवा में नहीं रह पाती हैं और तुरंत ही फर्श या सतह पर गिर जाती हैं. अगर आप किसी ऐसी व्यक्ति के बहुत नजदीक हैं जो कोरोना से पीड़ित है, तो सांस लेने पर आप भी संक्रमित हो सकते हैं. अगर आप किसी संक्रमित सतह को छूते हैं और उसके बाद आंखें, नाक या मुंह छूते हैं, तो आप उससे भी संक्रमित हो सकते हैं.