Coronavirus Updates: कोरोनावायरस के मामले दुनिया के तमाम देशों के साथ-साथ भारत में भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. देश में कोरोनावायरस संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1.39 लाख के करीब पहुंच गया है.
Written By The Wolf Newz Editorial | Updated: May 25, 2020 11:05 AM IST
Coronavirus Updates: कोरोनावायरस के मामले दुनिया के तमाम देशों के साथ-साथ भारत में भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. देश में कोरोनावायरस संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1.39 लाख के करीब पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीजों की कुल संख्या 1,38,845 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 4,021 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,977 नए मामले सामने आए हैं और 154 लोगों की जान गई है. पिछले 24 घंटों में सामने आए नए मामलों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. इस तरह भारत सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में टॉप 10 में आ गया है.
#IndiaFightsCorona:
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) May 24, 2020
📍These 10 cities have 72% of India's active #COVID19 cases, as of 21st May, 2020 👇🏼#StayAtHome #StaySafe pic.twitter.com/kj1rKjjzqb
वहीं कोरोना वायरस के वैश्विक आंकड़े की बात करें तो यह 54 लाख के पार पहुंच चुका है. कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या भी 3,45,000 से ज्यादा हो चुका है. इस बात की जानकारी अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने दी है. हालांकि कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए वैक्सीन की खोज दुनिया भर में चल रही है, लगातार कई रिपोर्टें आ रही हैं, लेकिन अभी तक कोई भी सकारात्मक नतीजा सामने नहीं आया है. इसलिए दुनिया भर में कोरोना वायरस से निबटने के लिए कहीं लॉकडाउन चल रहा है तो कहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है.
कोरोना वायरस (Coronavirus Symptoms) के लक्षण
कोरोनावायरस फेफड़ों को संक्रमित करता है. इसके दो लक्षण होते हैं पहला बुखार और दूसरा सूखी खांसी. कई बार इसके कारण व्यक्ति को सांस लेने में भी दिक्कत आती है. इस वायरस के कारण होने वाली खांसी आम खांसी नहीं होती. बल्कि यह लगातार हो सकती है. अगर आपको खांसी में बलगम आता है तो ये चिंता की बात हो सकती है. इस वायरस के कारण शरीर का तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है जिस कारण व्यक्ति का शरीर गर्म हो सकता है और उसे ठंडी महसूस हो सकती है. व्यक्ति को शरीर में कंपकंपी भी महसूस हो सकती है. गले में खराश से लेकर सिरदर्द भी हो सकता है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) फैलता कैसे है
कोरोनावायर वायरस उन बूंदों से फैलता है जो किसी संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छिंकने या सांस लेने से पैदा होती हैं. ये बूंदें बहुत भारी होती हैं, इसलिए ज़्यादा देर तक हवा में नहीं रह पाती हैं और तुरंत ही फर्श या सतह पर गिर जाती हैं. अगर आप किसी ऐसी व्यक्ति के बहुत नजदीक हैं जो कोरोना से पीड़ित है, तो सांस लेने पर आप भी संक्रमित हो सकते हैं. अगर आप किसी संक्रमित सतह को छूते हैं और उसके बाद आंखें, नाक या मुंह छूते हैं, तो आप उससे भी संक्रमित हो सकते हैं.