Corona virus Updates: भारत में कोरोना वायरस (Corona virus) का कहर जारी है और लॉकडाउन के 56वें दिन COVID-19 के मामले एक लाख का आंकड़ा पार कर गए हैं.
Written By WolfNewz Editorial | Updated: May 19, 2020 10:58 AM IST
Corona virus Updates: भारत में कोरोना वायरस (Corona virus) का कहर जारी है और लॉकडाउन के 56वें दिन COVID-19 के मामले एक लाख का आंकड़ा पार कर गए हैं. देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव के मामले बढ़कर 1,01,139 पर पहुंच गए हैं. पिछले 24 घंटे में 4,970 नए मामले सामने आए हैं जबकि 134 लोगों की मौत भी हुई है. इस तरह कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या 3,163 पर पहुंच गई है. हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया है कि कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 39,174 पर पहुंच गई है.
Death toll due to COVID-19 rises to 3,163; cases climb to 1,01,139: Union Health Ministry
— Press Trust of India (@PTI_News) May 19, 2020
वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona virus) तेजी से फैलता जा रहा है. यहां सोमवार को 146 नए मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 4,605 पर पहुंच गई है. हालांकि संक्रमण से अब तक 118 लोगों की मौत हो चुकी है जबिक 2,783 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं. कोरोना के मामलों में इस बढ़ोतरी को देखते हुए जिला प्रशासन ने नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर लगी सील को खोलने की अनुमति नहीं दी है. इस वजह से नोएडा से दिल्ली आने जाने वाले व्यक्तियों के लिए समस्याएं अभी बरकरार रहेंगी. वैसे भी पिछले कुछ दिनों में नोएडा में कोरोना के मामलों में एकदम उछाल आया है.
वहीं, हरियाणा के गुरुग्राम में सोमवार को कोरोना वायरस (Corona virus) के सात नए मामले सामने आए हैं. जिसके साथ ही इस साइबर सिटी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 211 पर पहुंच गई है.