Coronavirus India Updates: कोरोना मामलों के सभी रिकॉर्ड टूटे, 24 घंटे में इतने मरीज सामने आए
Coronavirus India Updates: कोरोना वायरस का कहर भारत सहित पूरी दुनिया में लगातार जारी है. मरीजों की संख्या नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है.
Written By The Wolf Newz Editorial | Updated: August 13, 2020 13:10 PM IST

Coronavirus India Updates: कोरोना वायरस का कहर भारत सहित पूरी दुनिया में लगातार जारी है. देश में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या रोजाना नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 23,96,637 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 66,999 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में सामने आने वालों मामलों की यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है. इस दौरान देश में 942 संक्रमितों की मौत भी हुई है.
Record single-day spike of 66,999 COVID-19 cases pushes India's virus caseload to 23,96,637, while death toll climbs to 47,033: Govt
— Press Trust of India (@PTI_News) August 13, 2020
कोरोना वायरस (Coronavirus Symptoms) के लक्षण
कोरो नावायरस फेफड़ों को संक्रमित करता है. इसके दो लक्षण होते हैं पहला बुखार और दूसरा सूखी खांसी. कई बार इसके कारण व्यक्ति को सांस लेने में भी दिक्कत आती है. इस वायरस के कारण होने वाली खांसी आम खांसी नहीं होती. बल्कि यह लगातार हो सकती है. अगर आपको खांसी में बलगम आता है तो ये चिंता की बात हो सकती है. इस वायरस के कारण शरीर का तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है जिस कारण व्यक्ति का शरीर गर्म हो सकता है और उसे ठंडी महसूस हो सकती है. व्यक्ति को शरीर में कंपकंपी भी महसूस हो सकती है. गले में खराश से लेकर सिरदर्द भी हो सकता है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) फैलता कैसे है
कोरोना वायरस उन बूंदों से फैलता है जो किसी संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छिंकने या सांस लेने से पैदा होती हैं. ये बूंदें बहुत भारी होती हैं, इसलिए ज़्यादा देर तक हवा में नहीं रह पाती हैं और तुरंत ही फर्श या सतह पर गिर जाती हैं. अगर आप किसी ऐसी व्यक्ति के बहुत नजदीक हैं जो कोरोना से पीड़ित है, तो सांस लेने पर आप भी संक्रमित हो सकते हैं. अगर आप किसी संक्रमित सतह को छूते हैं और उसके बाद आंखें, नाक या मुंह छूते हैं, तो आप उससे भी संक्रमित हो सकते हैं.