सनी लियोन (Sunny Leone) की एक ट्विटर पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें उनके एक एकड़ में फैले शानदार घर की तस्वीरें हैं.
Written By WolfNewz Editorial | Updated: May 14, 2020 1:55 PM IST

सनी लियोन (Sunny Leone) हाल ही में कोरोना वायरस की वजह से वापस अमेरिका चली गई हैं और वहां अपने परिवार के साथ सुकून से समय गुजार रही हैं. 13 मई को सनी लियोन का जन्मदिन था, और इस मौके पर उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया था. लेकिन सनी लियोन सनी लियोन (Sunny Leone) की एक ट्विटर पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें उनके एक एकड़ में फैले शानदार घर की तस्वीरें हैं. इस ट्विटर पोस्ट को सनी लियोन सनी लियोन (Sunny Leone) ने शेयर किया था, और वाकई उनका बहुत ही खूबसूरत घर नजर भी आ रहा है.
Our small little country style home on 1acre of land in the middle of the city 🙂 @DanielWeber99 @yofrankay Angie and our broker Spenser! pic.twitter.com/ruzI7X1j5A
— sunnyleone (@SunnyLeone) May 17, 2017
सनी लियोन (Sunny Leone) ने अपने लग्जरियस घर की फोटो पोस्ट की है, और लिखा है, ‘शहर के बीचोंबीच हमारा छोटा सा एक एक एकड़ का कंट्री स्टाइल होम.’ इस फोटो से लगता है कि उसी समय उन्होंने इस आलीशान घर को खरीदा होगा. यही नहीं, सनी लियोन के साथ इस फोटो में उनके पति डेनियल वेबर हैं.
सनी लियोन (Sunny Leone) वर्ल्ड फेमस पोर्न स्टार (Porn Star) रह चुकी हैं, और अब वह बॉलीवुड में डेब्यू भी कर चुकी हैं. यही नहीं, उनका मेकअप का बिजनेस भी है. सनी लियोन (Sunny Leone) को भारत में बिग बॉस के जरिये जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी, और उसके बाद से ही वह फिल्मों में नजर आती रहती हैं. यही नहीं, सनी लियोन साउथ में वीरमादेवी नाम से भी एक फिल्म कर रही हैं.