‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल (Broken But Beautiful Season 3)’ के तीसरे सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) आएंगे नजर.
Written By WolfNewz Editorial | Updated: December 4, 2020 11:57 AM IST
आल्ट बालाजी (Alt Balaji) और जी5 (ZEE5) क्लब की लोकप्रिय प्रेम कहानी ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल (Broken But Beautiful Season 3)’ के तीसरे सीजन के लिए निर्माताओं ने रोमांटिक कपल का ऐलान कर दिया है. इस बार दर्शकों का दिल जीतने जा रही जोड़ी है सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और सोनिया राठी (Sonia Rathee) की. शो का म्यूजिकल लोगो सितंबर में लॉन्च किया गया था और तभी से इसकी स्टारकास्ट को लेकर कयास लगाए जा रहे थे.
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल (Broken But Beautiful Season 3)’ में अपने रोल को लेकर कहा, ‘मैं ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के सीजन तीन के साथ अपने जुड़ने की घोषणा करने के लिए रोमांचित हूं. एक ऐसा शो, जिसे सभी ने बहुत प्यार, प्रशंसा और सराहना की. मैंने पहले दो सीजन के बारे में बहुत अच्छी बातें सुनी हैं, और मैं एकता के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं.’
सोनिया राठी (Sonia Rathee) कहती हैं, ‘मैं रूमी के किरदार की तरफ खिंची चली गई क्योंकि उसकी खासियत ही वही है जिस चीज के लिए वह खड़ी हुई है. इस सीजन में, वह भावनाओं के बवंडर से गुजरेगी जहां हमें एक लड़की से एक महिला में उसके बदलाव को देखने को मिलेगा, उसे खोजने के लिए संघर्ष करती है. बता दें कि ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल (Broken But Beautiful)’ के पहले के सीजन में विक्रांत मैसी और हरलीन सेठी ने अगस्त्य और रूमी के किरदार निभाए थे. अब सिद्धार्थ शुक्ला को इस किरदार में देखना वाकई दिलचस्प होगा.
TheWolfNewz.com is a Hindi Entertainment News website. Find latest News in Hindi from India and around the World here.
© Copyright 2020-21 : The Wolf Newz Media | Designed By EMPL