नेहा कक्कड़ ने शेयर की इस अंदाज में Photo, तो पति रोहनप्रीत ने किया ये कमेंट
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) की इस फोटो को देख उनके पति रोहनप्रीत सिंह भी काफी इंप्रेस हुए हैं और अच्छा सा रिएक्शन भी दिया है.
Written By WolfNewz Editorial | Updated: November 24, 2020 3:02 PM IST

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने हाल ही में बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) संग सात फेरे लिए. तब से लेकर अब तक वो सोशल मीडिया पर गरदा उड़ा रही हैं. कभी उनकी तस्वीर वायरल हो रही है तो कभी उनके वीडियो. नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने फिर से अपनी एक बोल्ड फोटो शेयर की है, जिसमें उनका ग्लैमरस अंदाज नजर आ रहा है. नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) की इस फोटो को देख उनके पति रोहनप्रीत सिंह भी काफी इंप्रेस हुए हैं और अच्छा सा रिएक्शन भी दिया है.
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का जल्द ही एक सॉन्ग ‘शोना-शोना’ (Shona Shona) रिलीज होने वाला है, जिसमें शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) साथ नजर आएंगे. नेहा के साथ टोनी ने गाने को गाया है. नेहा ने अपनी फोटोज शेयर करते हुए कहा, शोना-शोना का इंतजार करते हुए. नेहा की इन फोटोज पर रोहनप्रीत ने कमेंट किया है, खूबसूरत बच्चू. वहीं नेहा की बहन सोनू कक्कड़ ने भी कमेंट किया, बहुत प्यारी.
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपने बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के साथ 24 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधी थीं. इससे पहले नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का गाना ‘नेहू दा व्याह’ 21 तारीख को रिलीज हुआ था. अपनी रोका सेरेमनी के वीडियो को शेयर करते हुए नेहा ने लिखा था, “नेहू दा व्याह वीडियो कल रिलीज हो रहा हो. तब तक मेरे फैंस और ‘नेहूप्रीत’ के प्रेमियों के लिए एक छोटा सा तोहफा. आई लव यू रोहनप्रीत और परिवार… शुक्रिया मिसेज एंड मिस्टर कक्कड़ मतलब मम्मी-पापा इस प्यारी सी सेरेमनी के लिए.”