नागार्जुन ने पूरी की 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग, बोले- बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं...
नागार्जुन अक्किनेनी (Nagarjuna Akkineni ) ने अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र (Brahmastra)’ की शूटिंग पूरी कर ली है.

नागार्जुन अक्किनेनी (Nagarjuna Akkineni ) ने अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र (Brahmastra)’ की शूटिंग पूरी कर ली है. ‘ऊपीरी’, ‘सोग्गडे चिन्नी नयना’ और ‘मनम’ जैसी तेलुगु ब्लॉकबस्टर्स की एक श्रृंखला के बाद, सुपरस्टार ने आगामी फिल्म से हिंदी सिनेमा में अपनी वापसी की. आखिरी बार उन्हें बॉलीवुड फिल्म ‘एलओसी कारगिल (2003)’ में देखा गया, वह भारत के सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक के साथ सिनेमाघरों में दर्शकों से मिलने के लिए तैयार हैं.
शूटिंग पूरी करने से उत्साहित, नागार्जुन अक्किनेनी (Nagarjuna Akkineni ) ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, “और #Brahmastra में मेरा काम खत्म हो गया. #Ranbir और #AliaBhatt की शानदार एक्टिंग और फिल्म पर काम का अनुभव शानदार रहा. दोस्तों मैं बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं कि आप लोग भी अयान मुखर्जी द्वारा तैयार की गई अनोखी दुनिया को देखें.’ इस सुपरस्टार को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखा जाएगा.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.