मोनिका बेलूची का ग्लैमरस फोटोशूट हुआ वायरल, 56 की उम्र में भी 'वखरा स्वैग'
विश्व प्रसिद्ध एक्ट्रेस मोनिका बेलूची (Monica Bellucci) बेशक 56 साल की हो चुकी हैं, लेकिन आज भी उनका ग्लैमरस अंदाज बिजलियां गिराने का काम करता है.
Written By WolfNewz Editorial | Updated: November 5, 2020 21:35 AM IST

विश्व प्रसिद्ध एक्ट्रेस मोनिका बेलूची (Monica Bellucci) बेशक 56 साल की हो चुकी हैं, लेकिन आज भी उनका ग्लैमरस अंदाज बिजलियां गिराने का काम करता है. मोनिका बेलूची का लेटेस्ट फोटोशूट इन दिनों धूम मचाए हुए है. इस फोटोशूट में इटैलियन एक्ट्रेस मोनिका बेलूची (Monica Bellucci Photo) का अंदाज बहुत ही कमाल का है. इस तरह मोनिका के अंदाज को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और इस पर कमेंट भी कर रहे हैं.
मोनिका बेलूची (Monica Bellucci) का पूरा नाम मोनिका अन्ना मारिया बेलूची है. उनका जन्म 30 सितंबर 1964 को हुआ था. मोनिका ने अपने करियर की शुरुआत फैशन मॉडल के तौर पर की थी. फिल्मों में आने से पहले वह डोलचे ऐंड गबाना और डियोर के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं. फिर उन्होंने इटैलियन, अमेरिकन और फ्रेंच फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
मोनिका बेलूची (Monica Bellucci) ने ‘ड्रैक्युला (1992)’ और इटैलियन फिल्म ‘मलेना (2000)’ में काम किया. यही नहीं, वह ‘इररिवर्सिबल (2002)’ जैसी फिल्म में नजर आए थे जिसे लेकर जमकर विवाद हुआ था और फिल्म में उनका बहुत ही कमाल का रोल था. मोनिका बेलूची जेम्स बॉन्ड की फिल्म ‘स्पेक्टर’ में नजर आई थीं और ‘मैट्रिक्स’ सीरीज में भी काम कर चुकी हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.