शाहरुख खान से पहले मिथुन चक्रवर्ती ने किया था 'लुंगी डांस', सबूत है ये Video
बॉलीवुड में डिस्को डांसर के नाम से मशहूर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) अपने अंदाज से आज भी फैन्स के चहेते एक्टर बने हुए हैं.

बॉलीवुड में डिस्को डांसर के नाम से मशहूर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) अपने अंदाज से आज भी फैन्स के चहेते एक्टर बने हुए हैं. उनके पुराने वीडियो क्लिप आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) का अब एक लुंगी डांस (Lungi Dance) वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचाए हुए है. अभी तक दर्शकों को यहीं लगता था कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने सबसे पहले बड़े पर्दे पर लुंगी डांस किया था. लेकिन अब यह मिथत टूट जाएगा क्योंकि सबसे पहले मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty Dance) ने ये कारनाम किया था.
मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) का वायरल हो रहा यह वीडियो फिल्म प्यारी बहना (Pyari Behna) फिल्म का है, जो 80 के दशक में रिलीज हुई थी. इस वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि मिथुन चक्रवर्ती गांव में लुंगी पहनकर बैठे हैं और जैसे ही एक बैंड वाली की टीम को देखते हैं उन्हें अपनी तरफ बुलाते हैं. मिथुन चक्रवर्ती के गुस्सैल रूप को देख बैंड वाले बैंड-बाजा बजाने लगते हैं और ये देख मिथुन लुंगी में ही डांस करने लग जाते हैं. उन्हें देख बहुत सारे गांव वाले इकट्ठा हो जाते हैं और डांस करने लगते हैं.
मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) का यह वीडियो इस बात का सबूत है कि पर्दे पर सबसे पहले उन्होंने ही लुंगी डांस (Lungi Dance) किया था. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण पर भी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में एक गाना फिल्माया गया था, जिसका नाम लुंगी डांस था. इस गाने को रैपर हनी सिंह ने गाया था और यह काफी बड़ा हिट हुआ था. मिथुन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही राम गोपाल वर्मा की हॉरर फिल्म में दिखेंगे. इसकी अलावा वो कश्मीर फाइल्स की भी शूटिंग कर रहे हैं.