अभिषेक बच्चन की जयपुर पिंक पैंथर्स पर बनी सीरीज, 4 दिसंबर को रिलीज होगी 'सन्स ऑफ द सॉइल'
जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) की छलांग ‘सॉन्स ऑफ द सॉयल: जयपुर पिंक पैंथर्स’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है…
Written By WolfNewz Editorial | Updated: November 20, 2020 20:15 PM IST

कबड्डी खेल खिलाड़ियों की छलांग के बाद भारत में दूसरी सबसे बड़ी खेल लीग बन गई है. अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video), जिसे दुनिया भर की प्रमुख खेल टीमों के खेल वृत्तचित्रों के साथ दर्शकों पर अपनी पकड़ मजबुत बनाने के लिए जाना जाता है, आज अपने आगामी अमेजन ओरिजिनल शो ‘सन्स ऑफ द सॉइल: जयपुर पिंक पैंथर्स (Sons of the Soil: Jaipur Pink Panthers)’ के लिए टीजर रिलीज किया. 4 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर प्रसारित होने जा रही डॉक्यूमेंट्री में जयपुर पिंक पैंथर्स की यात्रा और उनकी प्रतियोगिता के सातवें सीजन की एक दिलचस्प गौरवशाली खोज शामिल है. जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) अभिषेक बच्चन की टीम है.
अमेजन प्राइम (Amazon Prime video) नवीनतम और अन्य फिल्मों, टीवी शो, स्टैंड-अप कॉमेडी, अमेजन ओरिजिनल की असीमित स्ट्रीमिंग के साथ अविश्वसनीय मूल्य प्रदान करता है, भारत के उत्पादों के सबसे बड़े चयन पर अमेजन प्राइम म्यूजिक के माध्यम से मुफ्त संगीत सुनने, शीर्ष सौदों के लिए जल्दी पहुंच, प्राइम गेमिंग के साथ प्राइम रीडिंग और मोबाइल गेमिंग कंटेंट के साथ असीमित रीडिंग, जो केवल रु 129 प्रति माह में उपलब्ध है.