Bhojpuri: अनुभव सिन्हा ने रिलीज किया रोमांटिक भोजपुरी गीत 'बै बाबुनि', देखें Video
Bhojpuri Song Bae Babuni: अनुभव सिन्हा के बनारस बीट द्वारा निर्मित और टी-सीरीज के सहयोग से बहु-प्रतीक्षित भोजपुरी म्यूजिक वीडियो ‘बै बाबुनि’ रिलीज कर दिया गया है.
Written By WolfNewz Editorial | Updated: November 3, 2020 15:53 PM IST

Bhojpuri: आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! अनुभव सिन्हा के बनारस बीट द्वारा निर्मित और टी-सीरीज के सहयोग से बहु-प्रतीक्षित भोजपुरी म्यूजिक वीडियो ‘बै बाबुनि (Bhojpuri Song Bae Babuni)’ रिलीज कर दिया गया है. मनोज वाजपेयी पर फिल्माए गए अपने सुपर कूल भोजपुरी म्यूजिक वीडियो, ‘बम्बई में का बा’ के बाद, फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने अपने दूसरे भोजपुरी गीत ‘बै बाबुनि’ के पोस्टर और मोशन पोस्टर के साथ सभी संगीत प्रेमियों का ध्यान अपनी तरफ़ आकर्षित कर लिया है.
बनारस बीट का यह नया गाना, आज के युवाओं के बीच रिश्तों को दर्शाता है. संगीत प्रेमियों को आश्चर्यचकित करते हुए, इस गाने के साथ हर युवा संबंधित महसूस करेगा. अनुभव सिन्हा का यह पुराना सपना था जहां वे भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में क्लासी, मीनिंगफुल गाने बनाना चाहते थे, जिसे सभी पीढ़ियां एक साथ मिलकर एन्जॉय कर सकती हैं.
निर्माता-निर्देशक अनुभव सिन्हा द्वारा अपने होम प्रोडक्शन बैनर बनारस बीट के तहत रचित और निर्मित, ‘बै बाबुनि (Bhojpuri Song Bae Babuni)’ को अभय वर्मा पर फिल्माया गया है. यह गाना अनुराग सैकिया द्वारा कंपोज किया गया है और डॉ. सागर द्वारा लिखित इसे विवेक हरिहरन ने अपनी आवाज दी है जिसे टी-सीरीज के सहयोग से लॉन्च किया गया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.