नीरज पांडे ने अपनी स्पाई थ्रिलर 'स्पेशल ऑप्स 1.5' के लिए आफताब शिवदासानी को किया साइन!
नीरज पांडे ने ‘स्पेशल ऑप्स 1.5…द हिम्मत स्टोरी (Special Ops 1.5 the Himmat Story)’ के लिए आफताब शिवदासानी (Aftab Shivdasani) को साइन कर लिया है!

नीरज पांडे और फ्राइडे स्टोरीटेलर्स ने ‘स्पेशल ऑप्स 1.5…द हिम्मत स्टोरी (Special Ops 1.5 the Himmat Story)’ के लिए आफताब शिवदासानी (Aftab Shivdasani) को साइन कर लिया है! यह उनके शो ‘स्पेशल ऑप्स’ के बाद स्पेशल ऑप्स यूनिवर्स की अगली किस्त है, जिसे पिछले साल डिज़नी हॉटस्टार पर रिलीज़ किया था और सुपरहिट साबित हुआ था. स्पेशल ऑप्स यूनिवर्स के साथ, पहली बार एक नई और अनूठी अवधारणा भारत में लाई गई है. उत्साहित आफताब शिवदासानी (Aftab Shivdasani), जो पहली किस्त के एक उत्साही प्रशंसक रहे है, उन्होंने साझा किया, ‘नीरज पांडे जैसे फिल्म निर्माता के साथ उनके बैनर फ्राइडे स्टोरीटेलर्स के तहत काम करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. स्पेशल ऑप्स यूनिवर्स का हिस्सा बन कर रोमांचित हूं, एक शो जिसे मैंने एक दर्शक के रूप में अच्छी तरह से एन्जॉय किया और अब मैं इसकी कास्ट के एक सदस्य के रूप में इसे अनुभव कर रहा हूं.’
‘स्पेशल ऑप्स’ का पहला सीजन मार्च 2020 में लॉन्च किया गया था. वेब सीरीज में सैयामी खेर, शरद केलकर, करण टक्कर, मुज़म्मिल इब्राहिम, सना खान, मेहर विज, दिव्या दत्ता, विनय पाठक और विपुल गुप्ता आदि ने भी अभिनय किया है. ‘स्पेशल ऑप्स 1.5’ की शूटिंग शुरू हो गई है और अब, हम आफताब शिवदासानी और के के मेनन के अलावा अन्य कलाकारों को इस कलाकारों की टुकड़ी में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.